बरेली। दीपावली से पूर्व ट्रेनों मे कंफर्म टिकट के लिए शुरू हुई मारामारी अभी भी जारी है। अब छठ पूजा के लिए घर जाने वाले लोग कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान हैं। ट्रेनों में 20 नवंबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है। दिवाली का पर्व खत्म होने के बाद अब रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ बढ़नी शुरू हो गई है। सोमवार से छुट्टियां खत्म हो गई है। सभी को वापसी से जल्दी। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ-जीआरपी तैनात रही। सभी प्लेटफॉर्म पर टीम मुस्तैद रही। मेरठ इंटर इंटरसिटी और त्रिवेणी एक्सप्रेस की सवारियां एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी। दीपावली के बाद अब छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ है। ऐसे में लंबी वेटिंग के चलते लोग परेशान है। कोरोना संक्रमण काल में रेलवे ने ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की अनुमति दी है। ऐसे में जिन लोगों की वेटिंग टिकट है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। टिकट कंफर्म न होने पर उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। वेटिंग टिकट वाले यात्री दिन में कई बार वेटिंग का स्टेटस चेक कर रहे हैं। वेटिंग में कमी आने पर उन्हें राहत महसूस होती है। छठ पूजा के चलते 20 नवंबर तक अधिकांश ट्रेनों में सीट खाली नहीं हैं। रेलवे ने छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है लेकिन इसके बाद भी भीड़ कम नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव