पंचायत की सरकारी भूमि से हर हाल मे हटाए जाएं अवैध कब्जे : डीएम

नवाबगंज, बरेली। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा भूमि विवाद के मामले अधिकारियों के सामने पेश हुए। सभी मामलों में कार्रवाई के आदेश दिए गए। समाधान दिवस में 55 शिकायतें आई जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों में जांच शुरू की गई है। सोमवार को नवाबगंज तहसील सभागार में डीएम मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतें सुनते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अधिकारी जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायत के प्रति पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाए। डीएम ने ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन से अवैध कब्जों को हर हाल में खाली कराया जाए। जिन्होंने भी सरकारी जमीन पर कब्जे कर रखे है। ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि धारा- 67 के तहत स्वयं जायजा कर खाली करवाए। उन्होंने कहा कि चकरोड की पैमाइश व मिट्टी डलवाने के कार्य को 10 दिनों के अन्दर सम्पूर्ण कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता रामकुमारी गंगवार पत्नी हरीशंकर ने बताया कि विपक्षी सोहन लाल ने उनकी खेत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिस पर डीएम ने एसडीएम नवाबगंज को 10 दिन के अन्दर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता विजयपाल पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम फरीदपुर गंगा उर्फ नवादा ने बताया कि उनके गांव से पोलिंग बूथ अत्यधिक दूर है जिससे कि लोगों को बूथ पर पहुंचने में कठिनाई होती है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार नवाबगंज को पोलिंग बूथ गांव के पास बनवाने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम ने बताया कि दिनांक 12 सितम्बर 2008 को अपने नाम पर विद्युत कनेक्शन कराया था। उसके बाद अपना विद्युत कनेक्शन 5 जुलाई 2011 को पी.डी. शुल्क रसीद सहित कटवा दिया था परन्तु उन्हें अभी तक पीडी रिपोर्ट प्राप्त नही हो पाई है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को तत्काल इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य चिकित्साधिकारी बलवीर सिंह, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, तहसीलदार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *