नवाबगंज, बरेली। जिले के नवाबगंज विकास खंड के गांव अधकटा नजराना में बने वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का सोमवार को डीएम मानवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। साथ ही संरक्षित गोवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी को गौ संचालक ने अवगत कराया कि इस समय गौशाला में मात्र 59 गाय हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निराश्रित गौवंश की संख्या बढ़ायी जाये। उन्होंने कहा कि 10 ग्राम पंचायतों को जोड़ते हुये 50 एकड़ बंजर भूमि चिन्हित कर हरा चारा उगाया जाये। साथ ही चिन्हित ग्राम समाज की भूमि पर ही गेहूं की फसल से भूसा भी तैयार किया जाये। उन्होंने कहा कि छोटे गौवंश हेतु पानी पीने के लिये एक चरनी एवं नाद बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नवाबगंज, पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव