बरेली। कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा चौबारी में लगने वाले संभावित मेले को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। सभी विभागों के अधिकारियों को समय से कार्य योजना तैयार करने, मेले को पालीथिन मुक्त बनाने और सुरक्षा, सफाई, प्रकाश आदि की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 15 नवम्बर से होने वाले श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेला इस बार प्लास्टिक मुक्त मेला होगा। उन्होंने कहा कि मेले को पूर्ण रूप से प्लास्टिक विहीन बनाने के प्रयास किए जाएंगे और मेले में प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले में पारंपरिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाए और आयोजन की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि मेले में प्लास्टिक यदि दिखाई भी दे जाती है तो उसे तत्काल सफाई कर्मी मेला परिसर से बाहर करे ऐसी व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में सफाई कर्मियों की ड्यूटी पिछले से दोगुनी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में डस्टबिन की संख्या भी अधिक होनी चाहिए और इस तरह की व्यवस्था की जाए कि लगातार कूड़ा उठता रहे। कूड़े का भंडार नही लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रामगंगा नदी के किनारों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए मेला आयोजन समिति विशेष रूप से तैयारी करे। उन्होंने मेला आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि मेले के आयोजन के लिए जो भी सहायता जिला प्रशासन से अपेक्षित हो उसके लिए अपर जिलाधिकारी, प्रशासन अथवा उप जिलाधिकारी सदर से ले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले में सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने में पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सक्षम है। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन समिति इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी स्थिति में आगजनी आदि की घटनाएं न होने पाएं। बैठक मे पुलिस अधीक्षक यातायात रवींद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वीके सिंह के अलावा समाजसेवी जेसी पालीवाल व सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं मेला आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव