बरेली- पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजिनियर मोहम्मद इरफान का आज बरेली में भव्य स्वागत किया गया। रोटरी क्लब में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री इरफान ने बरेली की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की। बिथरी चैनपुर से नरेश पटेल,आंवला से आर बी प्रजापति को तथा कैंट से इरशाद अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया गया ।शेष 6सीटों पर शीघ्र प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना गुलज़ार अहमद प्रदेश महासचिव भूरे खान निडोरी साहब ,जिला अध्यक्ष इरशाद अंसारी,युवा जिला अध्यक्ष अशरफ अली,महानगर अध्यक्ष एख लाक अहमद,महानगर युवा अध्यक्ष वसीम खान जिला प्रभारी बबलू भाई जिला उपाध्यक्ष नरेश पटेल आर बी प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
– रिपोर्ट तकी रज़ा