डीएम के आदेश के बाद सोमवार को होगा मेगा वैक्सीनेशन, 70 हजार टीका लगाने का लक्ष्य

बरेली। कोरोना रोधी टीकाकरण की जनवरी माह मे जब शुरुआत हुई थी तो जागरूकता के अभाव के चलते बहुत कम ही लोगों ने वैक्सीनेशन कराने की ओर कदम बढ़ाए। लेकिन जब कोविड की दूसरी लहर अप्रैल माह मे कहर बरपाना शुरू किया तो टीकाकरण केंद्रों पर लोग उमड़े और कई बार सौ फीसदी से अधिक लक्ष्य हासिल हुआ। लेकिन अब एक बार फिर टीकाकरण कम हो गया है। 50 फीसदी लक्ष्य हासिल करने मे ही स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे है। सूबे के अन्य जिलों का भी यही हाल है। ऐसे में टीकाकरण बढ़ाने के लिए शासन ने सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन का फैसला लिया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरएन सिंह ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन में करीब 70 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। बीते करीब तीन माह में कोविड वैक्सीनेशन के टारगेट अचीवमेंट में प्रदेश में बरेली जिला टाप-टेन में शामिल रहा है लेकिन अक्टूबर में लगातार लक्ष्य में पिछड़ने के बाद बरेली टीकाकरण में टाप-10 जिलों की सूची से बाहर हो गया है। इस पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को मेगा वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए है। डीएम के आदेश के बाद सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने रविवार को जिले मे सभी चिकित्सा प्रभारियों के साथ जूम एप के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के आधार पर सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं जिस स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का ग्राफ पचास फीसद से कम रहेगा। ऐसे केंद्रों की सूची तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलवीर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन का ग्राफ गिरने के बाद डीएम ने टीकाकरण बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इस बाबत जूम एप के माध्यम से मीटिंग कर सभी एमओआइसी को सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *