नैनीताल हाईवे पर मेडिकल कॉलेज के सामने एंबुलेंस ने बाइक को रौंदा, दो दोस्तो की मौत, एक घायल

बरेली। बहेड़ी नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज के सामने बेकाबू एंबुलेंस ने बाइक को रौंदा। टक्कर मे बाइक सवार दो की मौत हो गई। एक महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे हल्द्वानी मे उत्तर उजाला के पास रहने वाले मोहम्मद रियाज एंबुलेंस से मरीजों को लेकर भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज आ रहे थे। थाना किला मे चौधरी तालाब मोहल्ले के रहने वाले राहुल शर्मा दो अन्य लोगों के साथ बाइक से बहेड़ी की ओर जा रहे थे। मेडिकल कॉलेज के सामने एंबुलेंस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसा होते ही एसआरएमएस कॉलेज के सुरक्षागार्डों ने दौड़कर मौके पर पहुंच गए। काफी भीड़ लग गई। सूचना पर थाना भोजीपुरा पुलिस भी पहुंच गई। हादसे मे राहुल शर्मा पुत्र अरविंद शर्मा निवासी मकान नंबर 210 चौधरी तालाब बरेली, दीपक कुमार पुत्र सोमपाल निवासी भैंसिया मुरादाबाद की मौत हो गई। जबकि दीपांशा पुत्री जसवंत सिंह निवासी गली नंबर 8 जगजीत नगर, भजनपुरा दिल्ली और एंबुलेंस चालक मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी उत्तर उजाला थाना हल्द्वानी नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव बरेली भेजे गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *