बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने किसानों की याद में छोटी दीपावली के दिन दिया जलाकर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है। कार्यक्रम किसानों के सर्वमान्य नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर दीप व मोमबत्ती जलाकर लखीमपुर में हुई वीभत्स घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित व दो मिनट का मौन रखा। सभी ने एक सुर मे इस वीभत्स घटना की घोर निंदा की और कहा कि लखीमपुर खीरी में जिस तरह किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता यह किसानों अन्नदाताओं की सहादत थी जो बेकार नही जाएगी। समाजवादी पार्टी सदैव किसानो की हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव, बरेली जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, सत्येंद्र यादव, गौरव सक्सेना, रविंदर यादव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव