पिंडरा/वाराणसी-जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने रविवार को अपने गोद लिए गांव बैकुण्ठपुर पहुँचे और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के साथ बच्चों को टॉफी व बिस्कुट बांटा। जिससे बच्चे प्रसन्न नजर आए।
पिंडरा विकास खण्ड का बैकुंठपुर डीएम का गोद लिया गांव है। गत माह भी इन्होंने दौरा करने के साथ 6 कुपोषित बच्चों को सामान्य स्थिति में लाने का निर्देश दिया था।जिसमे रविवार को 6 में से 2 बच्चे सामान्य श्रेणी में पहुँच गए ।जिसपर उन्होंने सभी बच्चो को सामान्य श्रेणी में लाने की जरूरत बताई और आवश्यक निर्देश दिया। दोपहर 12 बजे पहुचे डीएम ने सबसे पहले बच्चो का हालचाल पूछा और उन्हें टाफी व बिस्किट दिया जिसपर बच्चे काफी खुश नजर आए। लगभग आधे घंटे रहने के दौरान गांव के ओडीएफ की स्थिति, विकास कार्य समेत अनेक मुद्दे पर अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने सुपरवाइज़र आगनवाड़ी अनिता सिंह से बच्चो के आंकड़े पूछे और कहाकि सभी बच्चों को अच्छी तरह से सिखाये।जिससे बुनियाद मजबूत होगी । इस दौरान बीडीओ चन्द्रशेखर, एडीओ पंचायत रामनिहोर,डीपीओ नीलम मेहता,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य व अगवांगाडी कार्यकर्ती उपस्थित रही।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल