दो साल में पहली बार दिवाली पर बाजार में लौटी रौनक, दुकानदार उत्साहित

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दो साल मे पहली बार दिवाली पर बाजार में इतनी रौनक देखने को मिल रही है। ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारी भी उत्साहित हैं। कपड़ों से लेकर आटो व्यवसाय और इलेक्ट्रानिक का धंधा एक बार फिर चमक उठा है। लोग दिवाली पर उपहारों के आदान प्रदान के लिए आकर्षक गिफ्ट पैक खरीद रहे है। कोविड और मंहगाई की मार झेल रहे बाजार में दीपों का त्यौहार दीपावली ने जान फूंक दी है। दीपावली का बाजार सज गया है। बाजारों में रौनक लौट आयी है। पटाखे, मूर्ति, सजावट के सामानों के साथ साथ विभिन्न दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शोरुम भी गुलजार हो गए है। चार नवंबर को दीपावली है और दो नवंबर को धनतेरस है। धनतेरस को लेकर भी बाजार पूरी तरह सज गया है। बर्तन दुकान से लेकर, ज्वेलर्स, शोरुम, मिठाई दुकान,फूल माला सहित विभिन्न फर्निचर के दुकानों में भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक दुकानों में भी पूरे दिन भीड़ देखी गयी। रेडियो विजन सहित कई अन्य इलेक्ट्रानिक्स दुकान, मोबाइल दुकान, बिजली घर में भी रौनक है। इसी तरह रंग रोगन और हार्डवेयर के दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी गयी। दिवाली पर एक दूसरे को बधाइयों के साथ उपहार देने की परंपरा है। इस परंपरा के निर्वहन के लिए लोग अभी से मिठाइयों के अलावा ड्राईफ्रूट्स के पैकेट, बर्तन, चांदी के सिक्के आदि खरीद रहे हैं। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानें बाजार में सजना शुरू हो गई हैं, जबकि इस समय गिफ्ट पैक की बिक्री अपने पूरे उफान पर है। दिवाली के काफी नजदीक बाजार की भीड़ भाड़ से बचने के लिए लोग अभी से गिफ्ट खरीद रहे है। कई वाहन और दो पहिया वाहनों की बुकिंग दीपावली पर फूल चल रहा है। बावजूद इसके हर प्रतिष्ठान संचालक इस बात का प्रयास कर रहा है कि उसका कोई भी ग्राहक छूट न जाए और खाली हाथ न लौटे। कई प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक्स दुकान से लेकर मोबाइल दुकान, ट्रैक्टर शोरुम सहित अन्य कई प्रतिष्ठानों में उपहारों की बरसात की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *