दो दिन पहले लापता हुई युवती का पानी मे डूबा हुआ मिला शव, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बरेली। जिले के थाना इज्जतनगर के भगवानपुर धीमरी में एक युवती का शव मिला है। जो भुता की रहने वाली 25 वर्षीय बबली ऊर्फ प्रीति का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दो दिन से बबली घर से लापता थी। परिजनों की भुता थाने में इसकी सूचना भी दी थी। मगर शनिवार को इसका शव धीमरी के एक पानी भरे हुए खेत में मिला है। फिलहाल इज्जतनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक युवती मानसिक रुप से बीमार थी। आपको बता दें कि बबली थाना भुता क्षेत्र के गांव भुड़िया की रहने वाली थी। मृतिका के पिता के मुताबिक वह बचपन से ही मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। उसे पानी से बहुत डर लगता था। कही भी पानी भरा देख वह उससे दूर भागती थी। उन्होंने यह भी बताया कि बबली को दौरे पड़ा करते थे। जिसकी वजह से उसकी काफी देखभाल करनी होती थी। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से उसकी शादी भी नही कर पाए थे। शव मिलने के बाद परिवार वालों का बुरा हाल है। पिता जगपाल ने बताया कि बबली करीब 15 दिन पहले केसरपुर गांव में अपने ननिहाल गई थी। 28 अक्टूबर को वह किसी को बिना बताए वहां से निकल गई। आस-पास के लोगों ने भी उसे वहां से हाथ में चप्पल लिए हुए निकलते देखा था। युवती के मामा ने फोन पर इसकी जानकारी दी तो परिजनों ने उसकी तालाश शुरू कर दी। मगर एक दिन पूरा ढूंढने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने 29 अक्टूबर को भुता थाना मे गुमशुदगी की तहरीर दी। युवती के पिता जगपाल ने बताया कि शुक्रवार को तहरीर देने के बाद भी वह लोग उसकी तलाश कर रहे थे। उसे खोजते-खोजते वह थाना इज्जतनगर के धीमरी गांव की ओर पहुंचे। जो कि भुता और इज्जतनगर के लगभग बॉर्डर पर ही है। वहां जगपाल ने एक खेत मे देखा कि तो किसी के कपड़े दिखाई दे रहे थे। पास जाकर देखा तो वह बबली ही थी। बबली का शव देखते ही पिता की चीख निकल गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल इज्जतनगर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *