बरेली। शनिवार को शासन द्वारा भेजे गए ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ प्रह्लाद ने तीन सौ बेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी, वेटिंग एरिया देखा। उसके बाद पीडियाट्रिक आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। वहां स्टाफ से वेंटिलेटर, आईपैड समेत अन्य मशीनों के बारे में जानकारी ली। अस्पताल के प्रभारी से जरूरी उपकरणों के बारे में पूछा। उसके बाद जेडी हेल्थ ने वैक्सीनेशन सेंटर, वैक्सीन स्टोर देखा। केद्र व राज्य सरकार लगातार आम लोगों के हित में काम कर रही है। मिलकर कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरएन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव