66वें रेल सप्ताह समारोह मे इज्जतनगर को मिले कई पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र और नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

बरेली। शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल मे 66वें रेल सप्ताह समारोह 2021 के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने पुरुस्कार वितरित किए। इज्जतनगर मंडल के 03 अधिकारियों एवं 13 कर्मचारियों को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम गोरखपुर के प्रेक्षाग्रह मे विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। पूर्वोत्तर रेलवे में रेल संचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्क्रष्ट प्रदर्शन को इज्जतनगर मंडल को सर्वाधिक सात अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्ड यथा परिचालन, संरक्षा, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत, सुरक्षा, कार्मिक तथा राजभाषा प्रदान की गई। सभी शील्ड मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने महाप्रबंधक से प्राप्त की। काठगोदाम रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन एवं सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (ए-1 एवं ए श्रेणी) का पुरस्कार मिला। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई। व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (वर्तमान में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी) नीतू, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी संतराज, ट्रैक मैंटेनर शाहिद, स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश, गेटमैन सरफराज खान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) गणेश दत्त, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टेलीकॉम) शहनवाज खान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) सुशील कुमार अरुण, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (डीजल) प्रवीन सिंघल, तकनीशियन (विद्युत) कश्मीर सिंह, लोको पायलट (माल) पुरुषोत्तम कुमार, सहायक उपनिरीक्षक (यात्री सुरक्षा) राम बहादुर, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अनिल सेठ, एथलीट विनोद एवं महिला एथलीट कुमारी प्रियंका गोस्वामी शामिल थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *