मुजफ्फरनगर- आज जिलाधिकारी कार्यालय में महिलाओं के सुरक्षा स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण हेतु जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा एक अभिनव पहल महिला सुरक्षा सेल जनपद में आरंभ की जाएगी।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि महिला सुरक्षा सेल के अंतर्गत जनपद में हो रहे महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उत्पीड़न जैसे अपराधों पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु जनपद की महिला अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस सुरक्षा महिला सुरक्षा सेल में महिलाओं को घरेलू हिंसा मारपीट छेड़छाड़ या पारिवारिक उत्पीड़न जैसी शिकायतों के निस्तारण हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे जिस पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं जिसका निस्तारण अनुभवी महिला काउंसलर द्वारा शिकायतकर्ता एवं उनके परिवारजनों के माध्यम से कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही कलेक्ट्रेट मैं इस महिला सुरक्षा सेल का का कार्यालय स्थापित किया जाएगा जिससे कि महिलाओं को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके एवं पारिवारिक विवादों का निस्तारण किया जा सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अजय कुमार तिवारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिटी मजिस्ट्रेट श्री अनूप श कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री महावीर सिंह फौजदार जिला बचत अधिकारी मोनिका यादव खंड विकास अधिकारी सदस्य श्रीमती नेहा शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट