जिलाधिकारी ने किया मीरगंज नगर पंचायत का औचक निरीक्षण:अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

*समस्त सरकारी कार्यालयों में अभिलेखों का रख रखाव अद्यतन किया जाए: जिलाधिकारी बरेली

बरेली – जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज जनपद की मीरगंज तहसील का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अभिलेखों के रख रखाव और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अभिलेखों का रिकॉर्ड अद्यतन रखा जाए। उन्होंने मीरगंज नगर पंचायत के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अभिलेखों को उपलब्ध न करा पाने तथा अन्य अव्यवस्थाओं के कारण अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए और जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में अभिलेखों के रिकार्ड को अद्यतन रखने के निर्देश भी निर्गत किए।
जिलाधिकारी ने आज सबसे पहले मीरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां के शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में अगर सफाई नहीं होगी तो किसी बीमारी का उपचार कैसे संभव है। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत का निरीक्षण किया, पंचायत कार्यालय के किसी भी कक्ष में अभिलेखों के रख रखाव की उचित व्यवस्था नहीं थी। कुछ अभिलेख उपलब्ध भी नहीं थे। गृह कर सम्बंधी अभिलेख भी मांगने पर उपलब्ध नहीं कराए गए। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर कड़ा रुख अपनाते हुए वहां के अधिशासी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए।
इसके बाद श्री मानवेंद्र सिंह ने तहसीलदार कोर्ट मीरगंज का निरीक्षण किया और कहा कि धारा-34 के अंतर्गत ऐसे मामले जिनमें बिना किसी समुचित आधार के रेस्टोरेशन के प्रार्थना पत्र लगा दिए जाते हैं, एक अभियान चलाकर ऐसे लम्बित सभी वादों को प्रत्येक दशा में एक माह में निस्तारित किया जाए। एक माह बाद पुन: निरीक्षण में यदि इस प्रकार के वाद पाए गए तो सम्बंधित के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तहसील दिवस में प्राप्त जन शिकायतों का समाधान हर हाल में सात दिन में किया जाए और अपरिहार्य स्थिति में ही 15 दिन में, उससे अधिक समय किसी भी दशा में नहीं लगना चाहिए।
जिलाधिकारी इसके बाद मॉडल प्राइमरी स्कूल, बनैइया पहुंचे। वहां पर उन्होंने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया उसकी गुणवत्ता को मानक अनुसार न पाए जाने पर इसकी जांच कराने के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने मीरगंज के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद किसानों से बात चीत कर क्रय केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि नियमानुसार ही धान क्रय किए जाएं। श्री मानवेंद्र सिंह ने इसके बाद ब्लॉक शेरगढ़ के बिहारीपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हो गए एक पुल का निरीक्षण किया और सम्बंधित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि इसके पुनर्निमाण के लिए शीघ्र ही आगणन कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *