*लाइव लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सहित अन्य रहे मौजूद
आगरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लांचिंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमवार को आगरा में देखा गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिहं बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक महेश गोयल, मेयर नवीन जैन, जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन व मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज मौजूद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना का मकसद शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में क्रिटिकल केयर सुविधाओं और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं में मौजूद कमियों को दूर करना है। जिन जिलों में 5 लाख से ज्यादा आबादी है, वहां क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के जरिए क्रिटिकल केयर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जबकि शेष जिलों को रेफरल सेवाओं के जरिए उपचार पहुंचाया जाएगा। उन्होने ने बताया कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभर प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
– योगेश पाठक आगरा