फतेहपुर- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमौली विकासखंड के ग्राम उदूपुर में क्षेत्रीय विधायक एवं कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के अथक प्रयास से एक बरातशाला का निर्माण हुआ। क्षेत्र में बने अन्य बारात सालों से बिल्कुल ही अलग अपनी छवि बिखेर रहा है जो हरे भरे वृक्षों के बीच दुल्हन की तरह सजा दिखाई देता है। उदूपुर गांव में बरातशाला का पूर्ण निमार्ण हो जाने के बाद उसके साथ सज्जा तथा रंगाई पुताई को देखकर लोग उस भवन में बरबस निगाहें उक्त बरातशाला मे ठहर सी जाती है। जहां एक ओ निर्माण हो रहे या हुए सरकारी भवनों में जिम्मेवार लोगों से भ्रष्टाचार की भेंट के चलते महज खानापूर्ति होती थी। किंतु इसके विपरीत उदूपुर गांव में बने बरातशाला में अलौकिक भवन की छटा देख लोगों के दिलों पर बरातशाला की सजावट देखते हुए आसपास के लोग ग्रामीणों द्वारा भवन की तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। इस बरातशाला को शीघ्र ही कारागार राज मंत्री जयकुमार सिंह जैकी उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित करेंगे।