मोदी जी और योगी जी के कुशल नेतृत्व से ही कोरोना लड़ाई में मिली सफलता: डॉक्टर सवईं

नागल/ सहारनपुर- भारतीय जनता पार्टी सरकार के अथक प्रयासों से 100 करोड़ का आंकड़ा पूर्ण कर लिये जाने पर भाजपा मंडल नागल की ओर से कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कोरोना योध्दाओं को सम्मानित किया गया ।
कोरोना योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री पवन सँवई ने कहा कि सभी देशवासियों व कोरोना योद्धाओं के सफल प्रयासों से हम वैक्सीन के मामले में 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू पाए हैं । हमे उन कोरोना योद्धाओं पर नाज़ है जिन्होंने अपनी,बच्चों व परिवार की चिंता किये बिना दिन-रात मरीजों की सेवा की । मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी ने कहा कि जब विश्व मे स्वास्थ्य सेवा के मामले में सर्वोच्चता का दम्भ भरने वाले देशों के शासनाध्यक्ष विकट समय मे रो रहे थे तब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी डटकर कोरोना का मुकाबला कर रहे थे और इसके लिए देशवासियों को प्रेरित कर रहे थे । बाद में सफाई कर्मचारी, चिकित्सक स्टाफ आदि कोरोना योद्धाओं को फूल-मालाएं पहना कर सम्मनित किया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विकास पाल, डॉ नितिन सिंघल, डॉ ईशा जैन, सूरज सिंह, कपिल डाबर, हेमंत अरोड़ा, मुकेश माहेश्वरी, संजय कश्यप, सतीश तायल, बॉबी दीक्षित, रजनी राणा, सारिका वालिया, राकेश सहल, उषा उपाध्याय, दिनेश आर्य, लोकेन्द्र राणा, नसीम अहमद, मेहरबान, साजिद, अरविंद कुमार, अतुल चौधरी आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता डॉ विकास पाल व संचालन विपिन आर्य ने किया ।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *