फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर कस्बे में बगैर परमिशन लिए पुतला फूंकने जा रहे सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। जिसके बाद समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई। मुंसिफ कोर्ट के बाहर जमकर लाठियां चलाई गई। जिसमें कई लोगों को चोटें आई है। सिविल कोर्ट के सामने हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ कर मामले पर काबू पाया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि बरेली कॉलेज मे बवाल के बाद सपा छात्र सभा के अविनाश मिश्रा अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पुतला दहन करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इसी दौरान एबीवीपी के सूरज मिश्रा और शुभांकर मिश्रा को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद वह लोग भी अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गए। सिविल कोर्ट के सामने दोनों पक्षों के छात्रों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। कस्बा इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि बगैर परमिशन लिए पुतला फूंकने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मारपीट की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव