बरेली। बाढ़ से बचाव को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को डीएम व एसएसपी ने तहसील मीरगंज व आंवला के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। बाढ़ से बचाव को किए जा रहे इंतजाम को परखा। डीएम ने नितीश कुमार ने मीरगंज मे बाढ़ प्रवाह से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि वो क्षेत्रानुसार सर्वे टीम गठित कर प्रभावित क्षेत्रों में भेजें और भारी वर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक डॉ डीसी वर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मीरगंज क्षेत्र के गोराघाट और पिपरिया सहित कई गांवों में जाकर भारी वर्षा से हुई हानि का आकलन किया। प्रभावित लोगों को आश्वस्त किया कि वर्तमान में उन्हें सहायता दी जा रही है और शासन के निर्देशों के अनुसार अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं डीएम ने तहसील आंवला के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रानुसार सर्वे टीमें गठित कर प्रभावित क्षेत्रों में भेजें और भारी वर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने आंवला के खजुवाही, जितौर, गोपीपुर, चुराह, रफियाबाद, गोकुलपुर और किशनपुर गांवों में वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का स्थलीय आकलन किया। जिलाधिकारी के सामने उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि आगे पूरे रास्ते में पानी भरा है, उस तरफ वाहन नही जा सकते। तब जिलाधिकारी को एक ट्रैक्टर ट्रॉली की व्यवस्था करवाई और नंदगांव से किशनपुर तक ट्रैक्टर पर बैठकर जल प्रवाह से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कराया।।
बरेली से कपिल यादव