बरेली। मजदूरी कर घर लौटे पिता को नाबालिग बेटी का शव लटका हुआ मिला और पिता ने आत्महत्या करने की बात समझकर मामले की सूचना किसी को दिये बिना ही दफना दिया। वही इस मामले में एक छोटे बच्चे का वीडियो आईजी को ट्वीट किया गया है। डीएम से परमीशन लेने के बाद शुक्रवार को किशोरी का शव कब्र से निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। हालांकि परिजनों का अभी भी यही कहना है फिजा ने खुदकुशी की थी। आपको बता दें कि 14 वर्षीय फिजा की मौत के बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे बिहारमान नगला के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया था। शुक्रवार को जब डीएम की अनुमति के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद थी। कहीं किसी तरह का कोई बवाल न हो जाए। इसलिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था। परिजनों, प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों की निगरानी में शव को क्रब से बाहर निकाला गया। पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कराई गई। फिजा की मौत के बाद वायरल हुआ वीडियो किसी ने एडीजी जोन बरेली को ट्वीट किया गया था। जिसके बाद आईजी रेंज की तरफ से मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घंटों मामले की तलाश कर लड़की के परिजनों का पता लगाया और डीएम से शव को निकालने की अनुमति मांगी। डीएम से अनुमति मिलने के बाद शव को कब्र से निकाला गया। वायरल वीडियो में एक महिला बच्चे से फिजा की मौत के बारे में पूछ रही है। महिला के पूछने पर बच्चा बता रहा है कि फिजा को छोटे चाचा ने मारा और लटका दिया, तभी फांसी लगा दी। महिला ने फिर पूछा, कोई बचाने नहीं आया, तो बच्चे ने कहा कि कोई था भी न। अफसाना अप्पी नहा रही थी। अफसाना अप्पी ने आवाज दी, फिजा-फिजा.. तभी वह लटक पड़ी। मेरे छोटे चाचा ने यहां आकर लटका दिया। दादा भी घर मे थे।।
बरेली से कपिल यादव