*धान के उत्पादन को देखकर हुई संतुष्ट,
संत कबीर नगर- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तहसील सदर स्थित ग्राम चकदही में धान की फसल का क्राप कटिंग करवाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने तहसील सदरके राजस्व टीमसे क्राप कटिंग कराकर वजन भी कराया, जिलाधिकारी फसल की पैदावार से संतुष्ट रहीं। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के किसान भाइयों से अपील किया है कि हमारा देश श्रम प्रधानदेश है। इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सब भी अपने हाथों से ही अधिक सेअधिकफसलों की कटाई करें, जिससे पैरा (पराली)जानवरों को खिलाने के प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानभाईअपने खेतों में अवशेष पराली को भी न जलायें। उन्होंनेजनपद के समस्त किसानों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा फसल हाथ से काटें और पराली को पशुओंके चारा के रूप में स्वयं प्रयोग करें और अपने निकटतम गोशाला में उपलब्ध करायें,ताकि गोशाला में रहने वाले गोवंशों को भी चारा की असुविधा न हो। इस अवसरपर तहसीलदार खलीलाबाद शशांक शेखर राय सहित राजस्व कर्मचारी और और ग्राम प्रधान दिवाकर तथा ग्राम पंचायत चकदही के किसान गण के साथ-साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।