नागल/ सहारनपुर- संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष पपिन चौधरी द्वारा किया गया। यह अभियान 18 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर डॉ विकास पाल अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया कि इस समय में मच्छरों से बचाव से करें, जिसमें मुख्य रुप से कूलर, फ्रीज, अनावश्यक वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें।पानी को साफ कर दें, या मिट्टी इत्यादि से ढक दें, संचारी रोगों से बचाव के लिए नाली एवं झाड़ियों की दैनिक सफाई जरूर करें। जानवर के बाडो को घर से दूर रखें। बच्चों को जेई का टीका लगवाएं, बुखार होने पर सामान्य पानी की पट्टी सिर पर हाथ पैर पर रखें। बुखार के समय पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन करें। हल्के सूती वस्त्र पहने, झोलाछाप चिकित्सकों एवं बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक दवाइयों का सेवन ना करें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करायें। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला सँयोजक सुनील कुमार, सूरज सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ,संजय रियाज, गौतम, हिमांशु आर्य, कमल सिंह राणा, सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार, जीशान ,राजकुमार एवं समस्त आशाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी