बरेली। मंगलवार को जिले की आंवला तहसील मे एक मजदूर के घर का चिराग उस वक्त बुझ गया जब तेज बारिश होने से घर की टीन शेड से गिर गई। टीन शेड मे नौ वर्षीय बच्चे की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी भी घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि आंवला तहसील के गांव संग्रामपुर के रहने वाले विजय सिंह पंजाब में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अभी इस समय वह अपने घर पर आए हुए है। सोमवार की रात प्रतिदिन की तरह खाना आदि खाने के बाद परिवार के सदस्य सोने चले गए। विजय का पुत्र गुरमीत और पुत्री रजनी टीन शेड के नीचे सो रहे थे। मंगलवार की सुबह अचानक टीनशेड भर भराकर नीचे सो रहे बच्चों के ऊपर गिर गयी। अचानक टीन शेड गिरने की आवाज से घर मे सो रहे परिवार के अन्य सदस्य और आस पास के लोग जाग गए। इधर कमरे से बाहर निकलकर देखा तो दोनों बच्चे टीन शेड के नीचे दबे हुए थे। आनन फानन मे परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह से उन्हे बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने गुरमीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि रजनी को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। रजनी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही गुरमीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। अचानक घटी इस घटना से ग्रामीण भी सकते में है।।
बरेली से कपिल यादव