बरेली। सोमवार को बरेली कॉलेज में फार्म जमा न होने पर भड़के छात्र नेताओं ने जमकर उपद्रव किया। कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे कार्य बहिष्कार के कारण फीस और फार्म जमा न होने से भड़के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसमें छात्रनेता भी शामिल हो गए और फिर बरेली कॉलेज में दो घंटे तक अराजकता का माहौल बना रहा। छात्रों ने तीन गेट तोड़कर प्राचार्य कार्यालय में दाखिल हुए और प्राचार्य की कुर्सी उठाकर बाहर पानी में फेंक दी। दो घंटे तक बरेली कॉलेज परिसर में हंगामा मचा रहा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। आपको बता दें कि बरेली कॉलेज मे 12 अक्तूबर को फीस जमा करने के विवाद मे एबीवीपी के छात्रनेताओं ने एक कर्मचारी को पीट दिया था। इसके बाद कॉलेज की ओर से छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस में तहरीर दी गई थी। उधर एक छात्र नेता ने कर्मचारी के खिलाफ दलित उत्पीड़न की शिकायत की थी। कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था। वही एबीवीपी ने भी सोमवार को आंदोलन की घोषणा की थी। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया तो फीस व फार्म जमा होने बंद हो गए। इससे छात्रों की भीड़ भड़क गई। वहां मौजूद छात्र नेताओं ने इसका फायदा उठाया और प्राचार्य कार्यालय पर धावा बोल दिया। जमकर तोड़ फोड़ की गई। कर्मचारी भी दुबके नजर आए। बाद मे चीफ प्राक्टर डॉ. वंदना शर्मा छात्रों के बीच पहुंची और छात्रों को समझाबुझाकर वापस भेजा।।
बरेली से कपिल यादव