बरेली। रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 40 केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। इस बार 2451 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 16672 में से 14221 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। इसमें पहली पाली में 7126 और दूसरी पाली में 7095 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। डीएम नितीश कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। परीक्षा कराने के लिए मंडल भर के 44 एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगायी गयी थी। डीएम और एसएसपी राजकीय इंटर कॉलेज, बिशप मंडल, एफआर इस्लामिया तथा इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र गए और परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्था और परीक्षा संचालन की स्थिति परखी। बिशप मंडल 480 में 207, इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज में 480 में 191 तथा राजकीय इंटर कॉलेज में 480 में से 215 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि विद्यालय के ब्लॉक बी को दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए आरक्षित किया गया था। जिसमें 50 दिव्यांग परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 25 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉ मेंहदी हसन ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। गेट पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। जिन अभ्यर्थियों के पास मास्क नहीं थे। उन्हें मास्क उपलब्ध कराए गए। सहायक केंद्र व्यवस्थापक फरहान अहमद सैफी रहे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में राकेश सिंह तथा पुष्पेंद्र कुमार उपस्थित रहे। आयोग द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया। परीक्षा संपन्न कराने में तौकीर सिद्दीकी, नवेद इस्माइल, शाहिद रजा, मोहम्मद नसीम अंसारी, डॉक्टर इमरान आलम आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव