बरेली। शहर में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर चिकित्सा किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जन औषधि केंद्रों पर मरीजों को सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध कराना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सका है। नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम में 75 वर्ष और अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मेडिकल किट वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ दीपक गंगवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव