19 को मनाई जाएगी ईद मिलादुन्नबी, दरगाह से हुआ ऐलान

बरेली। ईद मिलादुन्नबी के चांद की शहादत आने के बाद बरेलवी सुन्नी मरकज दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता की मरकजी रुयते हिलाल कमेटी ने 19 अक्टूबर को ईदमिलादुन्नबी मनाने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर मुस्लिम हल्के में हर तरफ खुशियों और उत्साह का माहौल है। आपको बता दें कि शहर के तमाम क्षेत्रों में भारी सजावट की जा रही है। लोगों ने अपने घरों को भी सजाना शुरू कर दिया है। मस्जिद दरगाहों से लेकर सड़कों और गलियों को भी रोशन किया जा रहा है। जगह जगह नातो मनकबत, मीलादे पाक और तकरीरों की महफिलें सजाई जाएगी। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। नियाज नजर की भी तैयारी की जा रही है। ईदमिलादुन्नबी को लेकर हर साल पुराने शहर और कोहाड़ापीर से अलग अलग दिन में जुलूस निकलता है। इस बार भी जुलूस की तैयारी हो रही है। जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि ईदमिलादुन्नबी के चांद की शहादत 8 अक्टूबर को बाद नमाजे मगरिब मिली। सुन्नी मरकज दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता की मरकजी रुयते हिलाल कमेटी ने 29 सफर को चांद देखने का आह्वान किया था लेकिन बरेली और आसपास में चांद नजर नही आया। मरकजी दारूल इफ्ता के वरिष्ठ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया कि गुजरात से शरई शहादत मिलने के बाद काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद मियां ने इस बिना पर ऐलान किया कि 19 अक्टूबर ईद मिलादुन्नबी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *