बरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा पात्र लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी प्रदान की गई। लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के 75000 लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने आवास की चाबी प्रदान की। बरेली में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम के सभागार में किया गया। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री ने आगरा, कानपुर नगर एवं ललितपुर के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की उपस्थिति में बरेली में नगर निगम सभागार तथा जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों मे किया गया। जहां पर उपस्थित पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की गई। जनपद बरेली के लाभार्थियों में नगर निगम, बरेली क्षेत्र के 168, नगर पालिका परिषद आंवला के 27, बहेड़ी के 12, फरीदपुर के नगर पालिका के 15, नवाबगंज के 22, नगर पंचायत बिशारतगंज के 55, धौराटांडा के 18, देवरनिया के 18, फरीदपुर नगर पंचायत के 30, फतेहगंज पश्चिमी के 28, फतेहगंज पूर्वी के 26, मीरगंज के 66, रिछा के 50, रिठौरा के 75, सेन्थल के 60, शाही के 14, शेरगढ़ के 130, शीशगढ़ के 100, सिरौली के 69 तथा ठिरिया के 17 व कुल 1000 लाभर्थियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवास की चाबी प्रदान की गई। बरेली मे इस अवसर पर नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा शैलेन्द्र भूषण तथा जनपद के अन्य स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव