दलितों का हित समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित- रामकरन निर्मल

बरेली। लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल ने 2022 में सपा की सरकार बनने का दावा किया है। कहा कि दलित समाज का हित सपा में ही सुरक्षित है। सपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों को बराबरी का सम्मान मिलता है। ये बाते समाजवादी लोहिया वाहिनी ने जिले के गांव त्रिकुनिया, हिम्मतपुर में दलित जनसंवाद में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामभाग सिंह यादव ने की। कार्यक्रम मे सपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इस सरकार ने दलित समाज को सिर्फ जातिवाद के नाम पर भड़का कर उनके वोट लेकर उनका उत्पीड़न व धोखा करने का कार्य किया है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी सेक्टर को प्राइवेट कर दलित, पिछड़ों एवं शोषित समाज का आरक्षण खत्म करने का कार्य कर रही है। आज देश के गरीब किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरने में अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन सरकार को उनकी परेशानी से कोई फर्क नही पड़ रहा है। इस उत्पीड़न का जबाब उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में देगी। प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने कहा कि सरकार लगातार बैकलॉग की भर्ती पूरी नहीं कर रही है जो सरकार की दूषित मानसिकता को दर्शाता है। साथ ही दलित छात्रों की फीस की व्यवस्था को भी भाजपा सरकार ने समाप्त करने का काम किया है। कार्यक्रम में समाजवादी अमरेन्द्र आर्ये, ओमनाथ बिंद, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान, रविंद्र यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, आदेश यादव गुड्डू, गौरव जयसवाल, जुल्फिकार बिट्टू, बृजेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश भास्कर, सत्येंद्र श्रीवास्तव, गजेन्द्र कुर्मी, वसीम मेवाती, करन सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष प्रबुद्घ सभा अतुल पाराशरी, नितिन गौड़, असलम खान, दीपक पाठक, उमेश यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, शिवचरन कश्यप, जितेन्द्र यादव, आलोक गुप्ता, ऋषि पाल पहाड़िया आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *