लाल फाटक ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाए रेलवे- डीएम

बरेली। डीएम नितीश कुमार ने बरेली-बदायूं मार्ग पर निर्माणाधीन लाल फाटक फोरलेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्यों के समीक्षा करते हुए रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पुनः लाल फाटक के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के समय यदि निर्माण कार्य रूका मिला तो कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कैम्प कार्यालय में महानगर के विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण के प्रस्तावित एवं प्रगतिशील कार्य व अन्य विकास कार्यों की प्रगति के बारे में उच्च स्तरीय समिति व परियोजना अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने नगर निगम, विद्युत विभाग, वन विभाग को निर्देश दिए कि यह सभी विभाग आपस में समन्वय करें और सुनिश्चित करें कि शहर के विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण के प्रस्तावित कार्य किसी भी दशा में रूकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयान्तर्गत कार्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने विकास प्राधिकरण विभाग को निर्देश दिए कि रामपुर रोड पर मिनी बाईपास तिराहे से वन विभाग की बाउण्ड्री तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाते हुए उसे जल्द पूर्ण कराये। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे फेज-1 तथा फेज-2 के सड़क निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की और संचेत करते हुए कहा कि सुधार न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *