Breaking News

बरेली सिटी यार्ड में NDRF टीम के साथ फुल स्केल मॉक ड्रिल आयोजित कर कर्मचारियों की जाँची गई सतर्कता

बरेली – पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा बरेली सिटी यार्ड में एन.डी.आर.एफ. टीम के साथ फुल स्केल मॉक ड्रिल आयोजित कर कर्मचारियों की सतर्कता जाँची गई। प्रातः 3.00 बजे नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना दी गई कि बरेली सिटी यार्ड में लाइन संख्या 5 पर कासगंज से टनकपुर जा रही 09999 मेला स्पेशल की पांचवॉ कोच संख्या 95483 (पेंट्रीकार) दोनों ट्रालियों से अवपथित हो गई है। अवपथन की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वार्ष्णेय, शाखा अधिकारियों सहित पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी दुघर्टना स्थल पर पहुँच गए तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण खुन्नू चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ घायलों की चिकित्सा हेतु तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुँचे एवं चिकित्सा प्रदान की। कासगंज से दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं लालकुआं से स्पाट भी तत्काल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई जोकि नियत समय पर दुर्घटना स्थल पर पहुँची। लखनऊ से एन.डी.आर.एफ. की टीम, जिला चिकित्सालय से एम्बूलेंस, सिविल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल एवं सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों ने इस अवसर पर तैयार की गई दुर्घटना की विभीषिका में पूरी तत्परता एवं मुस्तैदी से राहत एवं बचाव कार्य सम्पन्न किया। मंडल के नियंत्रण कक्ष में घायलों की सूचना निर्गत करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए तथा यू-ट्यूब के माध्यम से नियंत्रण कक्ष को मॉक ड्रिल का सजीव प्रसारण हेतु जोड़ा गया एवं नियंत्रण कक्ष से निर्देशों का आदान-प्रदान किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने एन.डी.आर.एफ., जिला चिकित्सालय की एम्बूलेंस सेवा, सिविल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में यदि कोई रेल दुर्घटना घटित होती है तो वे सभी आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तत्परता दिखायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *