बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव के पूर्व प्रधान के घर से जेवरात समेत लाखों की नगदी चोरी कर चोर फरार हो गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। आपको बता दें कि थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बालीपुर गांव के पूर्व प्रधान खुन्नी सिंह के घर में चोरों ने नगदी व जेवरात समेत लाखों की चोरी कर ली। चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है। फॉरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार घर में खुन्नी सिंह उनकी पत्नी, बेटा और बहू समेत चार लोग घर में मौजूद थे। सोमवार की रात सोने के बाद चोरों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। पूर्व प्रधान की पत्नी जब सुबह सोकर उठी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोस का कमरा जिसमें बेटा और बहू सो रहे थे। चोरों ने उसे भी बाहर से बंद कर दिया था। सुबह घरवालों के आवाज देने पर घर के बाहर से निकल कर जा रहे एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला तब घर मे चोरी की बात सामने आई। लाखों की नगदी व जेवरात समेत लाइसेंसी रिवॉल्वर भी चोरी हो गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव