बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अपराधियों की अवैध संपत्ति के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। कस्बे में पुलिस और विकास प्रधिकरण ने मिलकर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों द्वारा कमाई गई अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा हुआ है। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी निवासी स्मैक तस्कर रिफाकत की कस्बे के निकट बिकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के पास एक प्लॉट की हुई चाहरदीवारों को भी बरेली बिकास प्राधिकरण की अगुआई व भारी पुलिस प्रशासन के साथ तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र पचौरी ने बताया कि स्मैक तस्करों के खिलाफ उनकी अवैध संपत्ति पर कार्रवाई जारी है। वांछित स्मैक तस्कर रिफाकत पर थाना फतेहगंज पश्चिमी में एनडीपीएस के नौ मुकदमे दर्ज हैं।।
बरेली से कपिल यादव