सभी को साथ लेकर चलने का बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे है धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह-सुबह मंत्री यशपाल आर्य के घर नाश्ते पर पहुंचे, सभी को साथ लेकर चलने का बड़ा संदेश देने की धामी की ये कोशिश है। लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या कुछ मंत्रियों और विधायकों की नाराज़गी का खतरा भी महसूस हो रहा है पार्टी में??

देहरादून::मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर नाश्ते पर पहुंचे। शिष्टाचार मुलाकात में दोनों ने साथ चाय-नाश्ता किया है। इस मुलाकात में सीएम धामी और मंत्री यशपाल आर्य के बीच कई मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अबतक अपनी छवि सिर्फ सरकारी आवास में बैठकर या कार्यालय में बैठकर काम करने की नहीं बल्कि फील्ड में रहने के साथ ही पार्टी और सरकार के अंदर सभी को साथ लेकर चलने का सन्देश देने की कोशिश की है।
पिछले दिनों हुए कुछ घटनाक्रम और नेताओं की बयानबाजी के बाद ये सियासी गलियारे में ये इस बात को लेकर चर्चा है कि कांग्रेस पृष्टभूमि के नेताओं को लेकर बीजेपी में पूरी तरह सहज माहौल नहीं है। हालांकि ऐसा सीधे तौर पर किसी नेता ने बयान नहीं दिया है। लेकिन पिछले दिनों विधायक उमेश काऊ के साथ हुई घटना को लेकर विपक्ष भी सवाल उठाता रहा है। सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य उत्तराखंड में दलित समाज में एक बड़े कद के नेता के तौर पर जाने जाते हैं। यशपाल आर्य कभी कोई विवादास्पद बयान नहीं दिया लेकिन परिस्थितियों और माहौल के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी सीधे तौर पर सभी का मान सम्मान बनाये रखकर साथ लेकर चलने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अपनी इन्हीं कोशिशों में सीएम धामी अन्य कई नेताओं के साथ चाय पर चर्चा या डिनर पर चर्चा भी कर सकते हैं।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *