उनासी गांव में मिनी स्टेडियम का घटिया निर्माण कराने में जेई सस्पेंड, जांच शुरू

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। डीएम नितीश कुमार ने फतेहगंज पश्चिमी के गांव उनासी में घटिया मटेरियल से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने वाले आरईडी के जेई को तत्काल सस्पेंड कर दिया। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर रिकवरी के आदेश दिए हैं। निर्माण की जांच शुरू करा दी है। जांच में दोषी पाए जाने पर जेई और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को डीएम और सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने मीरगंज विधायक डीसी वर्मा के साथ उनासी गांव के निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का जायजा लिया। मौरंग की जगह नदी का रेत से निर्माण होता मिला। स्टेडियम की बाउंड्री में पीला ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। डीएम ने मौके पर ही ईंट और रेत की वीडियोग्राफी कराई। रेत और ईंट-सीमेंट और सूखी बालू के सैंपल लेकर लैब भेज दिए। डीएम की सख्ती से हड़कंप मच गया। डीएम ने मौके पर ही जेई-ठेकेदार के साथ फतेहगंज के बीडीओ को जमकर लताड़ा। आरईडी के जेई को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया गया। लैब की रिपोर्ट आने के बाद जेई और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बता दें कि डीडीओ के पास बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज है। मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाला जाए। उससे निर्माण की धनराशि वसूली जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने चिटोली गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व स्कूल तक जाने वाले रोड व पुलिया के निर्माण का भी जायजा लिया। विद्यालय के बीच में लगे ट्रासफार्मर को हटाने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य मीनाक्षी त्रिपाठी ने बताया कि इंटर कालेज के निर्माण का प्रस्ताव पास हो चुका है। कालेज निर्माण के लिए कुछ जमीन कम पड़ रही थी। गांव के सुधाशु शर्मा और पोशाकी लाल ने इसके लिए जमीन दान में दी है। अब इंटर कालेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस दौरान विधायक डा. डीसी वर्मा, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, एसडीएम कमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, प्रधान विद्याराम मौर्य आदि उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *