खागा:इलाहाबाद इंजीनियरिंग कालेज में सात दिन के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को कर्नल ओपी शर्मा द्धारा प्रतिभाग करने आये सभी कैडेटों व एएनओ को शिविर के तीन लक्ष्य अनुशासन, समय की पाबंदी व स्वास्थ्य बताया। कर्नल ने बताया कि अनुशासन का पालन व अपने सीनियर के आदेशों का अनुसरण पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट को ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार चलाना सिखाया गया। उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। शिविर अधिनायक कर्नल ओपी शर्मा ने आपदा प्रबंधन के बारे में भी कैडटों को जानकारी दी। कैंप में इलाहाबाद इंजीनियरिंग कालेज, मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, आइईआरटी इलाहाबाद, राजकीय पालिटेक्निक कालेज, शुकदेव इंटर कालेज खागा के कैडेट्स ने भाग लिया। कैंप में बी व सी प्रमाण पत्र की परीक्षा के बारे में भी तैयारी कराई जा रही है।
एनसीसी कैडेट्स ने जानी सैन्य प्रशिक्षण की बारीकियां:आर्मी विंग ट्रेनिंग कैम्प में जाना अनुशासन का महत्व
