रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला की दूसरी बैठक हुई सम्पन्न

*रामगोपाल मिश्रा ,नीरज शुक्ला,प्रभू नारायण,अजय कुमार (-मन्नू-) आदि मौजूद रहे

बरेली: गुलाब नगर में धीरेन्द्र शुक्ला के घर पर दूसरी बैठक रामलीला की संपन्न हुई रामलीला कमेटी ने कई मोर्चो पर बैठक में अगली रणनीति तय करी गत 2 वर्षों से थोड़ी उथल पुथल के बाद रामलीला इस बार चौधरी तालाब पर 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी जहा कोरोना के कहर की मार समाज और पूरे विश्व को झेलनी पड़ रही है वही अब कुछ कुछ जगह जीवन सामान्य होता दिख रहा है ऐसा ही उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में होने वाली ऐतेहासिक रामलीला रानी महालक्ष्मी बाई जो कि लगभग 400 सालों से लगतार होती जा रही है मुगल काल से अंग्रेजी हुकूमत तक ये किसी शाशन काल मे रोकी नही गई है इसी विषय मे आज गुलाब नगर में इस विरासत भरी रामलीला की बैठक की गई धीरेन्द्र शुक्ला के घर मीटिंग का आयोजन हुआ बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्टूबर से चौधरी तालाब पर रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा रामगोपाल मिश्रा ने बताया कि विगत वर्षों जैसे ये परम्परा चलती आयी है वैसे ही ये आगे भी चलती रहेगी कोरोना को देखते हुए सरकार द्वरा जारी दिशा निर्देश जारी किए हुए है इनको कड़ाई से पालन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का चरित्र और उनकी लीला का मंचन किया जाएगा 7 दिन तक रामलीला चौधरी तलाब में होगी उसके बाद समुद्र पार होने के बाद ये रामलीला बड़े बाग पहुच जाएगी और वही आगे की रामलीला का आयोजन होगा बैठक में शामिल कोषाध्यक्ष प्रभु नारायण मिश्रा,मीडिया प्रभारी अजय कुमार मन्नू ईशू तलवार,कार्यकारणी सदस्य नीरज शुक्ला,महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *