हल्दूखाल मुख्य बाजार में आयोजित नेत्र जाँच शिविर में 260 लोगों ने कराई जांच

उत्तराखंड/पौड़ी गढवाल- हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर के तहत् काण्डा नाला, कर्तिया -बंजादेवी और खदरासी में कुल चार सौ तेरह स्थानीय लोगों की जांच के बाद अड़तालीस लोगों में मोतियाबिंद पाये जाने पर उनको आपरेशन हेतु चमोलीसैंण सतपुली स्थित हंस जनरल हस्पताल के लिए रेफर किया गया है.!! जबकि इसी क्रम में आज मुख्य बाजार हल्दूखाल में चौथे दिन के शिविर में 260 लोगों की जांच की गई जिसमें से 57 लोगों में मोतियाबिंद पाये गये..!! नेत्र शिविर जांच दल प्रभारी श्री मनीष बिष्ट का कहना है कि उक्त सभी में प्राप्त मोतियाबिंद का आपरेशन सतपुली स्थित हंस हस्पताल चमोलीसैंण में नि:शुल्क रूप से किया जायेगा तथा जिसमें आवागमन के लिए हस्पताल से वाहन की व्यवस्था होगी..!! जांच दल में श्री बिष्ट के अलावा डा रोहित, विवेक भण्डारी शामिल रहे.. शिविर में क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी, डा.ए पी ध्यानी, दीपक गुसाईं मिंटू, प्रधान खदरासी अनीता देवी,बूंगी देवी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष तथा प्रधान संघ नैनीडांडा के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, सचिव हर्षवर्धन नेगी, कुमलानन्द शर्मा, दिनेश भदूला आदि ने सहयोग किया., क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने वात्सल्य मयी माताश्री मंगला जी एवं पूज्यवर भोले जी महाराज जी का क्षेत्र में निरन्तर आशीर्वाद प्रदान करने व जनकल्याण हेतु संकल्पित जन सेवकों का हृदय से आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया..तथा जांच से छूट गए क्षेत्रीय लोगों की सुविधार्थ आने वाले दिनों में शिविर आयोजित करवाने की अपेक्षा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *