बरेली। जिले मे सरकार में चीनी मिलों की नीलामी हुए घोटाले के प्रकरण मे सोमवार को कब्जा लेने के लिए ईडी की तीन सदस्यीयों की टीम बरेली पहुंची। ईडी की टीम नेकपुर चीनी मिल पर कब्जा ले रही है। आपको बता दें कि मामले में लंबे समय तक सीबीआई जांच चली है। इसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम कब्जा ले रही है। बता दें बरेली पहुंची टीम ने चीनी मिल पर जाने से पहले तहसीलदार से मुलाकात की। इस मामले की शुरुआत सीबीआई द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर मायावती के कार्यकाल के दौरान 21 सरकारी चीनी मिलों की बिक्री में हुई कथित अनियमितता की जांच शुरू करने से हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि 2011-12 में मायावती के कार्यकाल के दौरान चीनी मिलों की बिक्री से सरकारी खजाने को कथित तौर पर 1179 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। उस वक़्त नेकपुर चीनी मिल को सिर्फ 14 करोड़ में बेचा गया था। अनियमितता की जांच मे सोमवार चीनी मिल पर कब्जा लिया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव