बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन फिटनेस की डोज – आधा घंटा रोज थीम पर रेलवे स्टेडियम कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, मंडल के शाखा अधिकारियों सहित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियो एवं खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन ने किया। इज्जतनगर मंडल पर चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2021 के तहत स्वच्छ आदत सघन स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। रेलवे स्टेशनों एवं कालोनियों में सफाई कर कूड़ेदान का प्रयोग करें व कूड़ेदान का दान करें पर जागरूक किया। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सभी से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।।
बरेली से कपिल यादव