जनपद की 11 सीएचसी को मिला कायाकल्प अवॉर्ड: सीएमओ ने दी शुभकामनाएं

*बिचपुरी में कायाकल्प पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आगरा- बिचपुरी सामुदायिक केंद्र पर शनिवार को कायाकल्प पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कायाकल्प अवॉर्ड योजना 2020-21 में बिचपुरी ने 76.9 अंकों के साथ अवॉर्ड जीता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशन कुमार, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डॉ. रामविपुल, डीएम प्रदीप वर्मा, डीडीएम विकास तिवारी, डीएमएच संगीता भारती, हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर डॉ. सलोनी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेंद्र तिवारी मौजूद रहे।
कायाकल्प अवॉर्ड योजना 2020-21 के अंतर्गत कोविड काल में प्रदेश की 820 सीएचसी में से 215 सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना गया है। इसमें जनपद के सैंया (81.6 अंक), अछनेरा (79.4 अंक), बरौली अहीर (78.8 अंक) एत्मादपुर (77.1 अंक), बिचपुरी सीएचसी (76.9 अंक) फतेहाबाद सीएचसी (76.1 अंक) बाह सीएचसी (75.1 अंक), जगनेर सीएचसी (74.2 अंक), पिनाहट सीएचसी (73.9 अंक), खंदौली सीएचसी (73.6 अंक), खेरागढ़ सीएचसी (72.1 अंक) को कायाकल्प अवॉर्ड मिला है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पुरस्कार पाने वाली सभी स्वास्थ्य इकाइयों को बधाई दी है। इन सभी इकाइयों को पुरस्कार के तौर पर एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।

सीएचसी खंदौली पर भी हुआ आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर भी कायाकल्प अवॉर्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया। इसमें मुख्य रूप से डॉ. विपुल शर्मा, अधीक्षक डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, बीपीएम कयामुद्दीन उपस्थित रहे। इस मौके पर सीएचसी को स्वच्छ बनाए रखने और भविष्य में बी कायाकल्प अवॉर्ड लगातार जीतने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर डॉ. वैभव कुलश्रेष्ठ, डॉ. गजेंद्र सिंह, एआरओ मानसिंह, पीसी गौतम, तरुण सारस्वत मौजूद रहे।

इन थीम्स पर होता हैं मूल्यांकन
अस्पताल का रखरखाव
स्वच्छता व साफ-सफाई
बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट
इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज
हाईजीन प्रमोशन
सपोर्ट सर्विसेज
बियांड बाउंड्री

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *