बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर जिले में बारिश शुरू नहीं हुई है और जोधपुर डिस्कॉम में एकाएक बिजली फॉल्ट की शिकायतें बढ़ गई है, इधर जोधपुर डिस्कॉम का कॉल सेंटर आजकल भयंकर बीमारियों से ग्रस्त हो गया है। वहां पर पहले तो कॉल ही नहीं लगता है, ऐसे में उपभोक्ता विधुत व्यवस्था से खासे परेशान है।
बाड़मेर जिले में लाखों उपभोक्ताओं की इस समस्याओं को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जरूर जारी किए गए हैं लेकिन निस्तारण करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों का विधुत वितरण व्यवस्था मुस्तैद करने वाले अधिकारियों से आपसी तालमेल नहीं होने के कारण विधुत उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा बार बार आमजन को विधुत व्यवस्थाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए इन नम्बरों पर कॉल कर उपभोक्ता अपनी बिजली शिकायत दर्ज करवा सकते है। लेकिन होता क्या है यह पर बैठकर समय निकाल रही कर्मचारियों सहित सभी उपभोक्ताओं को मालूम है,काल सेंटर के कर्मचारियों द्वारा अमूमन सही जवाब तक नहीं मिलेगा। भूलवश बात करने पर एफ आर टी टीमों से ज्यादा जानकारी मिलेगी तो फिर आपको आपकी शिकायत का समाधान हुआ है या फिर नहीं यह जानकारी दी जाएगी।
मानसून के चलते कई ग्रामीण इलाकों में कभी कभार छोटा-मोटा बारिश इन्द्र भगवान से भूलवश हों जाता है तो फिर जै राम जी बिलऴी गई दो चार घंटों ताई। बारिश होने से पहले तेज़ आंधी भी चलती है। इससे ज्यादातर बिजली गुल व फॉल्ट जैसी समस्याएं दोगुनी हो जाती है। अब उपभोक्ताओं द्वारा डिस्कॉम कॉल सेंटर पर कॉल करते हैं तो वह नम्बर ज्यादातर व्यस्त ही आता है, साथ ही कई बार कॉल नहीं लगता है। इसकी शिकायतें भी अधिक मिली, ऐसे में बाड़मेर जिले में नियुक्त डिस्कॉम के लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना चाहिए और जितना ज्यादा काल सेन्टर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद घरेलू लाइट नहीं आने पर लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों सहित काल सेंटर के कर्मचारियों का भुगतान रोकने से ही बाड़मेर जिले में आमजन को राहत मिलेगी।
काल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद फाल्ट सही करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों द्वारा अपनी गाड़ियों में बैठे बैठे ही मोबाइल फोन पर जानकारी लेकर खानापूर्ति करते हुए शिकायतो का निस्तारण कर रहे हैं, जबकि नियमानुसार मौके पर पहुंचकर और शिकायत दर्ज कराने वाले उपभोक्ताओं को बिजली सम्बंधित समस्या का उचित समाधान करना चाहिए। इसके बाद काल सेंटर के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से शिकायत का समाधान हुआ है या फिर नहीं इस सम्बन्ध में जांच-पड़ताल करना चाहिए। लेकिन आजकल सब वाहवाही बटोरने में लगे हुए हैं फुर्सत किसे।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए विधुत उपभोक्ता शान्ति देवी ने बताया कि पिछले दस ग्यारह सितम्बर को काल सेंटर जोधपुर पर शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन काल सेंटर के कर्मचारियों द्वारा खानापूर्ति करते हुए शिकायत को बंद कर दिया था उसके बाद पंद्रह तारीख को पुनः शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन हमारे घरेलू विधुत व्यवस्था को दुरुस्त करेगा कौन… शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता खत्री ने बताया कि पहले हमारे द्वारा शिकायत दर्ज कराने वाले उपभोक्ताओं की जांच-पड़ताल करने के बाद ही काल सेंटर पर शिकायत बंद किया जाता था लेकिन आजकल काल सेंटर वाले अपने स्तर पर ही शिकायत को बंद कर देते हैं। लेकिन नाम नहीं छापने पर विधुत विभाग में अपने बिल जमा करवाने आए जागरूक
लोगों ने बताया कि आजकल कमीशन के चक्कर में डुबाकर रख दिया है हमारे बाड़मेर जिले की विधुत वितरण व्यवस्थाओं को……?
– राजस्थान से राजूचारण