*प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता करके पीड़ित ने लगाई गुहार
*मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती
गोरखपुर । कैंपियरगंज क्षेत्र के हिरुआ विकासखंड कौड़िया निवासी सोनू सिंह ने शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता करके आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत पर सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर भर्ती को लेकर मेरिट के आधार पर चयन होना था प्राथमिक पाठशाला में सेक्रेटरी अनूप सिंह द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें चयन सूची में प्रथम स्थान मेरी भाभी सरोज सिंह पत्नी शिव प्रकाश का था जिस में धांधली करते हुए प्रधान शिव शंकर यादव ने अपने परिवार के सदस्य का भर्ती करारा दिया। जबकि शासनादेश है कि पद पर प्रधान की किसी भी परिवार का कोई सदस्य नियुक्त नहीं हो सकता है इसके बावजूद भी प्रधान ने दबंगई के दम पर अपने परिवार के सदस्य का भर्ती करा दिया। जिसका विरोध करने पर 14 सितंबर को विद्यालय प्रांगण में कमरे में बंद कर परिवार के लोगों को बुरी तरीके से मारा पीटा गया जिसमें चार महिलाएं और चार पुरुष घायल हैं मेरी भाभी प्रेग्नेंट भी है जिन्हें गंभीर चोट आई है वही 70 वर्षीय पिता गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है परिवार की आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में थाने पर तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामूली धारा में कार्रवाई करके कोरम पूरा किया है जबकि आरोपी काफी दबंग मनबढ़ किस्म के हैं ।
सोनू सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।