मीरगंज, बरेली। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के तहत भाजपा ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी हुंकार भर रहे है। लोगों के सामने भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। विपक्षियों पर प्रहार करते हुए प्रदेश के आगामी चुनाव मे फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की गई। मीरगंज के धनेटा फाटक के पास मंगलम ट्रस्ट के प्रांगण मे आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा के बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। कश्मीर में धारा 370 का खात्मा और राममंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। प्रदेश के गरीबों को मुफ्त आवास, आयुष्मान कार्ड से इलाज, बेहतर बिजली मिल रही है। गुंडई करने वाले अपराधी या तो जेल में है या फिर सरेंडर कर रहे हैं। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि योगी सरकार में विकास के लिए भरपूर काम हुआ है। मीरगंज विधानसभा विधान सभा मे पुल और रोड की सौगात के साथ हफ्ता वाइज मिलने वाली बिजली अब शेड्यूल के मुताबिक मिल रही है। किसानो को सम्मान निधि समेत समाज के लिए तमाम जनकल्याण की योजनाएं चल रही हैं। इससे पहले डीसीबी चैयरमैन वीरेंद्र गंगवार वीरू, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, महामंत्री सोमपाल शर्मा, पूरन लाल लोधी, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, धर्मविजय गंगवार, तरुण गंगवार आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मीरगंज गोपाल गंगवार, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, प्रेमपाल गंगवार, संदीप गुप्ता, रामपाल गंगवार, भगवान सिंह, निरंजन यदुवंशी, शिवम शर्मा, तेजपाल फौजी, अंकुर गुप्ता सहित चारों मंडलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल रहे। इसके अलावा डॉक्टर, वकील, शिक्षक, विद्यालय के प्रबंधक व अन्य समाजसेवी लोगों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।।
बरेली से कपिल यादव