*भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी द्वारा मुख्यमंत्री योगी का किया स्वागत ,वैभव को देख मुस्कराते नजर आये मुख्यमंत्री योगी
*कार्यक्रम स्थल पर युवाओं ने लगाये जोश व उत्साह के साथ जयश्रीराम व योगी के जय हो के लगाये नारे गुंजायमान रहा पुरा पांण्डाल
संतकबीर नगर – जिला कारागार के लोकार्पण तथा अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद संत कबीर नगर के रिजर्व पुलिस लाइन में हेलीपैड से उतरते ही युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने पूरे जोश व उत्साह के साथ श्री योगी का स्वागत सम्मान किया इस दौरान यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने वैभव जी के द्वारा दिए गए सम्मान को देखकर मुस्कुराते नजर आए। स्वागत कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी अपने सैकड़ों युवा समर्थकों के साथ कार्यक्रम अस्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री जी के अभिभाषण के दौरान वैभव जी के समर्थकों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ जयश्री राम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तथा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नारों के साथ पूरे पांडाल को गुंजायमान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रसनचीत मुद्रा में ही दिखे ऐसा प्रतीत होता था कि युवाओं के द्वारा जो गुंजायमान जय का रे के नारे लगाए जा रहे थे कहीं न कहीं यशस्वी मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जेलों को हमनें सुधारगृह के रूप में बदला है। यहां अपराधियों को सुधरने का अवसर दिया गया है लेकिन जेलों को अपराध का गढ़ या अपराधियों की मौज मस्ती का केंद्र नहीं बनने दिया है। एक दौर वह भी था जब सत्ता माफिया का शागिर्द बन उसके पीछे चलती थी, आज माफिया पर हमारी सरकार का बुलडोजर चलता है। सीएम योगी जिले में 126 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण समेत कुल 245 करोड़ रुपये की लागत वाली 122 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार में माफिया को मिले सत्ता के संरक्षण पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि माफिया के लिए हमारा संदेश बिलकुल स्पष्ट है। माफिया यदि गरीब, किसान, व्यापारी का जीना हराम करेगा तो हमारी सरकार उसका जीना हराम कर देगी। सरकार ने यह करके दिखाया भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतकबीरनगर में जिला कारागार बन जाने से अब यहां के कैदियों को बस्ती नहीं भेजना पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कारागार सुधारगृह के रूप में आदर्श कारागार बनेगा।