बरेली – श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 37 वे श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ आनद आश्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार संतोष कुमार गंगवार ने किया। इस अवसर पर श्री गणेश प्रतिमा स्थापित की गयी और वैदिक रीतियों से भव्य पूजन हुआ। श्री गणेश की महिमा का विद्वानों ने भजन , कीर्तन और व्याख्यान प्रस्तुत किये।
समिति अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने भगवान गणपति का पूजन व अतिथियों का स्वागत किया। महामंत्री अजय राज शर्मा के मार्ग दर्शन में पूजन हुआ । पूजन कार्यक्रम में नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, संरक्षक योगेंद्र खंडेलवाल किप्स, कर्नल लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी, कर्नल सत्य प्रकाश साहू, पूर्व मेयर डा, आई, एस,तोमर,सुनील खंडेलवाल ,सोनू खंडेलवाल, संजीव पांडे ,डा राकेश सिंघल, डा गरिमा पांडे, डा विनोद पगरानी, डा शशांक शुक्ला पंकज अग्रवाल बांके बिहारी, सुशील खंडेलवाल मोर कोठी, रामदयाल मोहता, शरद मिश्रा सीए, कृष्ण कांत शर्मा, घनश्याम शर्मा बार अध्यक्ष ,दिलीप खंडेलवाल बी एल एग्रो, गौरी शंकर खंडेलवाल सर्राफ ,नरसिंह मोदी ,राकेश खंडेलवाल ,प्रेम शंकर अग्रवाल, रवि वूवना,मुकेश तिवारी, संजीव पांडे ,कैलाश शर्मा, प्रथमेश गुप्ता, पराग अग्रवाल ,अवनीश मिश्रा, अंजू शर्मा ,अंजलि सक्सेना ,मधु पाठक ,अनीता पांडे ,गौरी पांडे, डॉक्टर जीतू देवनानी,सचिन भारतीय,अनिल मुनि,विष्णु पाठक, सुमित शास्त्री,भारत कावलानी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कथा व्यास श्री सत्येंद्र मोहन शास्त्री जी ने श्री गणपति महाराज की आरती की और समिति के सभी सदस्यों ने विधिवत पूजन अर्चन किया। भजन कार्यक्रम पंडित अरविंद शर्मा रामायणी के मंडल द्वारा किया गया। कोषाध्यक्ष रवी वुवना के द्वारा सभी को माला,पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।