जिला जज ने मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

संत कबीर नगर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल के नेतृत्व में आगमी राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 11 सितंबर 2021के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन प्रचार वाहन के रूप में भेजा गया। जिसे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकर लक्ष्मीकान्त शुक्ल द्वारा प्रातः 10ः00 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन विभिन्न सु-दूरस्थ स्थलों पर जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हो सकने वाले वादों एवं उनके लाभ के बारे में आम जनमानस में जागरूकता फैलायेगी। उक्त प्रचार वाहन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के कर्मचारी एवं पैराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा आज जनता में पम्पलेट वितरित किया गया और आगामी लोक अदालत के बावत जानकारी दी गयी। प्रचार वाहन में लगे आडियो के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गाय। जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाते समय स्पेशल जज दिनेश कुमार सिंह, एडीजे पाॅक्सो जैनुद्दीन अंसारी, एडीजे एफटीसी कासिफ शेख, सीजेएम शिखारानी जायसवाल, एसीजेएम महेन्द्र कुमार सिंह, सचिव हरिकेश कुमार, सिविज जू0डि0 दीपक कुमार सिंह, जेएम प्रभात कुमार दूबे, सिविल जज जूडि एफटीसी अजीत कुमार मिश्रा, सिविल जज जूडि एफटीसी द्वितीय मो0 फराज हुसैन तथा कर्मचारियों में राकेश बिहारी शुक्ला, संतोष यादव, देवकीनन्दन पटेल, बृजेश यादव, नागेन्द्र यादव, अविनाश राय, जय प्रकाश, नागेन्द्र, सुनील, राम भवन चैधरी, राहुल, जयशंकर, बलदेव, नीरज, स्वरेन्द्र एवं मनीष समेत कई पैनल लायर एवं पीएलवी मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *