डीएम से मिला घायल व्यापारी का परिवार, पुलिस ने दी दबिश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार में बेसमेंट की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मौत व एक मजदूर गंभीर घायल सहित पड़ोसी दुकान मालिक भी घायल हो गया था। आपको बता दें कि कस्बे में बेसमेंट निर्माण के दौरान पड़ोसी दुकानदार की तीन मंजिला दुकान भी गिर गई थी। पड़ोसी दुकान के घायल मालिक के पुत्र जितेश गुप्ता पुत्र कृष्ण औतार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दीपक गोयल पुत्र प्रेमशंकर गोयल ने पुरानी दुकानों को तुड़वाकर बेसमेंट बनाने के लिए 10 फिट गहरा अवैध खनन करवा रहे थे जब इसकी अनुमति दिखाने को कहा तब इन्होंने इंकार कर दिया और हमसे गाली गलौच करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। बेसमेंट बनाने के लिए अधिक खुदाई के दौरान बुधवार को उनकी तीन मंजिला दुकान धराशाही हो गई। घटना के समय कृष्ण औतार गुप्ता दुकान पर बैठे थे जो मलवे में दबकर घायल हो गए। जिनका बरेली में इलाज चल रहा है। इस प्रकरण में घायल व्यापारी के बेटे जितेश गुप्ता ने बताया कि परिवार के साथ मंगलवार को डीएम से पूरे मामले को अवगत कराते हुए नुकसान की भरपाई करने व मृतक के परिवारी जनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर पुलिस ने रात आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन कामयाबी नही मिल सकी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *