बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में बनी पुरानी पीएचसी पर मंगलवार को महिला हेल्थ सुपरवाइजर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का सीएमओ ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें छह माह की ट्रेंनिग पूर्ण करने के लिए बनारस, मुजफ्फरनगर, अमरोहा व गौतमबुद्धनगर की महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया गया है। यह ट्रेनिंग 7 सितंबर से 31 मार्च 2022 तक चलेंगी। वरिष्ठ सहायक जुबेर ने बताया कि कैंप में 60 महिलाएं हैं। दो पाली में क्लास लगाई जाएंगी। सेंटर की ट्यूटर इंचार्ज संध्या ने बताया बरेली के डॉक्टरों को भी पढ़ाने के लिए बुलाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव